99 प्रतिसत लोग Mobile के ये राज नहीं जानते होंगे
दोस्तो Mobile फ़ोन आपकी और हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है । आज के युग मे ज्यादातर लोग के पास स्मार्टफोन होता ही है । आज हम आपको Mobile के बारे में कुछ ऐसी जरूरी जानकारी बताने जा रहे है जिनके बारे में आपको सायद पता नहीं होगा ।
![]() |
Mobile Information |
Mobile की बैटरी
अगर आपकी Mobile की बैटरी जल्द ही खत्म हो जाती है और आपको अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज करना है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर करे ओर बाद मे चार्ज करें जिससे आपका मोबाइल फोन जल्दी चार्ज होगा । दोस्तो आपको बता दे कि मोबाइल चार्ज करते हुए Mobile का इस्तेमाल ना करें इससे आपके Mobile की बैटरी खराब हो सकती है |
आईफोन Mobile का फिंगरप्रिंट सेंसर
दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ Apple iPhone Mobile का फिंगरप्रिंट सेंसर ऐसा है जो जीवित या मृत व्यक्ति के फिंगरप्रिंट के बीच अंतर पैदा कर सकता है । ऐसा अन्य कोई कंपनी नहीं कर सकती हैं ।
![]() |
Mobile dail pad |
Mobile डायल कोड
दोस्तो आप अपने Mobile में *#06# डायल करें जिसमें आपको 15 अंकों को यूनिकोड मिलेगा उसको फोन में सेव कर ले या मेल कर ले । आपका फोन गुम हो जाए तो ये यूनिकोड आपके Mobile फोन को ढूढने में मदद करेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.