“भगवा” रंग की जर्सी क्यों पहनेगी TEAM INDIA
इधर वर्ल्ड कप 2019 का फीवर लोगो पर जोर शोर से चढ़ रहा है और उधर ICC ने ऐलान कर दिया की टीम इंडिया इंग्लैंड के सामने ORANGE रंग की जर्सी में क्रिकेट खेलेंगी |
जर्सी को क्यों बदलना पड़ेगा
ICC के रिपोर्ट के मुताबिक मेजबान टीम इंग्लैंड को छोड़ कर बाकि टीम को कुछ मैच
में अपनी जर्सी बदलनी होगी, क्युकी ICC के नियम के मुताबिक दोनो टीमो की जर्सी का रंग सेम होने पर किसी एक टीम को
अपनी अल्टरनेट जर्सी में क्रिकेट खेलना होगा | ऐसा ICC ने इसलिए किया क्युकी BROADCASTER और VIEWERS को आसानी से समज में आएगा की कोनसा
प्लेयर कोंसी टीम का है |
![]() |
INDIA AWAY JERSEY |
इंग्लैंड के सामने क्यों करेगी टीम इंडिया जर्सी चेंज
30 जून को भारत और
इंग्लैंड का बर्मिंघम में वर्ल्ड कप 2019 का मैच है | इस मैच
में टीम इंडिया भगवा रंग की जर्सी में मैच खेलेंगी क्युकी भारत और इंग्लैंड की
जर्सी का रंग सेम होने पर भारत को अपनी जर्सी बदलनी होगी |
![]() |
BHAGVA JERSEY |
कोंसी टीम को कब बदलनी होगी जर्सी
बात करे अफ़ग़ानिस्तान
टीम की तो वह श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ लाल रंग की जर्सी में नजर आएंगे
| बांग्लादेश की टीम केवल पाकिस्तान के खिलाफ लाल रंग की जर्सी में नजर आएगी |
इसके अलावा बात करे तो भारत इंग्लैंड के खिलाफ ऑरेंज जर्सी, साउथ अफ्रीका
बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ गोल्ड
जर्सी में नजर आएगी | वहीं श्रीलंका को
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पीले रंग की जर्सी पहनकर मैच खेलना होगा |
दोस्तों, उम्मीद करते
हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा | पसंद आने पर शेयर करना न भुले |
1 टिप्पणियाँ
Chak de india
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.