99% लोग नहीं जानते GMAIL में CC और BCC का मतलब और उसके फायदे
दोस्तो आज की तारीख में इंटरनेट का इस्तेमाल तो हर कोई करता है । आप मे से अधिकतर लोग जीमेल का इस्तेमाल भी करते होंगे । आपको बता दु की जीमेल एक ऐसी साईट है जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी जानकारी किसीको बड़ी आसानी से दे सकते है और वो सिक्योर भी रहती है | आज हम जीमेल से जुड़े उन बातो पर बात करेंगे जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा | भले हम रोज जीमेल का इस्तेमाल करते है पर हम उन फीचर का इस्तेमाल कभी नहीं करते है | आज हम उन फीचर के बारे में बात करेंगे | आप में से अधिकतर लोगो को उन फीचर का यूज़ भी नहीं पता होगा | जीमेल द्वारा किसीको मेल भजने के लिए तीन विकल्प To, Cc, और Bcc होते है |
![]() |
gmail me cc aur bcc kya hai |
आपको बता दे कि To का इस्तेमाल हम तब करते है जब हम किसीको मेल करते है यानि की To में हम सामने वाले की Mail ID डालते है | फिर नीचे subject होता है जिसमे हम कंटेंट के बारे बताते है और मेल भेज देते है | हम मेल के साथ डॉक्यूमेंट फाइल, फोटो, और विडियो कुछ भी भेज सकते है | हम में से ज्यादातर लोग ऐसे ही मेल भेजते है | आपने ध्यान दिया हो तो मेल भेजने के दोरान To के निचे Cc और Bcc दो विकल्प दिखाय देता है | उनका क्या मतलब है हम आगे बात करते है ।
![]() |
cc aur bcc in gmail |
Cc का मतलब क्या होता है
To में तो हम जिसको मेल भेजते उसको रकते है पर Cc में उस शक्श को रखा जाता है, जिसे आपके मेल और कंटेंट के बारे में जानकारी होना जरुरी है | इसलिए उसको Cc यानि Carbon copy बोलते है | आप को बता दे की To और Cc दोनों एक दुसरे को देख सकते है और दोनों को पता होता है की एक पर्टिकुलर मेल किसे-किसे भेजा गया है |
Bcc मतलब क्या होता है
आपको बता दे कि Bcc को Blind carbon copy कहते है | अगर Bcc में किसीको रखा जाता है तो इसकी जानकारी To और Cc वाले को नहीं होगी | आप को बता दे की Bcc वाला यह देख सकता है की To और Cc में किसे-किसे रखा गया है | यह एक सीक्रेट कन्वर्सेशन का हिस्सा होता है |
उम्मीद है आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.