Oppo A52 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo A52 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च जाने  कीमत और स्पेसिफिकेशन

आपको बता दे कि चीन की Oppo कंपनी ने अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Oppo A52 है । हालांकि ये अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ इंडिया में कब लॉन्च होगा कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नही दिया है । इस फ़ोन स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे मे चलिए जानते है ।

Oppo A52 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च जाने  कीमत और स्पेसिफिकेशन,oppo a52 price in india
Oppo A52 Price


Oppo A52 की स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A52 में आपको 6.5-इंच डिस्प्ले मिल जाती है जो कि एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColourOS 7.1 पर चलता है । Oppo A52 में आपको 5,000mAh बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है जो कि मेरे हिसाब से काफी सही है । इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है जो कि 8GB LPDDR4x रैम के साथ आता है ।
oppo a52 mobile,oppo a52 2020
Oppo Specification

अब बात करते है कैमरा की तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है । जिसमे प्राइमरी कैमरा 12MP का और सेकेंडरी कैमरा 8MP का है । वही 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं । अब बात करते है फ्रंट कैमरा की तो फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है ।

आपको बता दे कि Oppo A52 में इंटरनल मेमोरी 128GB UFS2.1 सपोर्ट है । वही कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, LTE, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट भी मिल जाता है । इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में मौजूद है ।


oppo a52 2020 price in pakistan,oppo a52 2020 price in india
Oppo a52

Oppo A52 की कीमत

चीन में Oppo A52 सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट के साथ आता है । जिसकी कीमत CNY 1,599 रखी गई है जो कि इंडियन रुपये में लगभग 17,300 रुपये होते है । यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा ।





आपको यह स्मार्टफोन कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।





एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.