Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें price और specification

Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें price और specification

आपको बता दे कि Xiaomi हर बार अपने फैंस के लिए स्मार्टफोन में कुछ ना कुछ नया देती रहती है जो सबसे कम दामो में मिलता है । Xiaomi हमेसा से Aggresive Price में अपने फोन लॉन्च करती है । चीन में आज Xiaomi का Xiaomi Mi 10 Youth Edition स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है । आज हम आपको इसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की बात करेंगे ।

Xiaomi Mi 10 Youth Edition की Display

Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें price और specification,Xiaomi Mi 10 Youth Edition की Display,xiaomi mi 10 pro,xiaomi mi 10 5G,xiaomi mi 10 display
Xiaomi Mi 10 Display

Xiaomi Mi 10 Youth Edition स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया है जो 60Hz कि डिस्प्ले पैनल है । स्क्रीन की बात करे तो इसमें आपको 2400x1800 पिक्सल  HD+ रेसोल्यूशन मिलता है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है । इसमें आपको HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलता है जो कि काफी अच्छी बात है । स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है ।

Xiaomi Mi 10 Youth Edition की Performance

Mi 10 Youth Edition 5G स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत,Xiaomi Mi 10 Youth Edition की Performance,xiaomi mi 10 pro price, mi 10 launch date in india
Xiaomi Mi 10 Performance

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहर्टज का  Qualcomm Snapdragon 765G octa-core चिपसेट दिया है जो कि 5G सपोर्ट के साथ आता है । सॉफ्टवेयर की बात करे तो इसमें Android 10 दिया है जो कि miui 11 के साथ आता है पर कंपनी जल्द ही miui 12 का अपडेट देने वाली है । इसमें कंपनी ने 4160 mAH की लंबी बैटरी दी है और 22.5 वॉट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है । Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5, ड्यूल 4G VoLTE, USB टाइप C सपोर्ट और NFC की कनेक्टिविटी भी दी गई है ।

Xiaomi Mi 10 Youth Edition का Camera

Xiaomi Mi 10 Youth Edition का Camera,Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G with Snapdragon 765G, periscope camera launched in China,mi 10 youth edition 50X Digital Zoom,mi 10 youth edition 5X Optical Zoom camera, mi 10 5G smartphone launch in india
Xiaomi Mi 10 Camera
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कंपनी ने 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है । वही बैक कैमरा की बात करे तो कंपनी ने क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है । कैमरा सेटअप की बात करे तो प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया है । इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 5X Optical Zoom और 50X Digital Zoom सपोर्ट करने वाला 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया है । बाकी के 2 कैमरा में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया है ।

Xiaomi Mi 10 Youth Edition की Price

Xiaomi Mi 10 Youth Edition की Price, mi 10 launch date in india, mi 10 price in india 2020, mi 10 pro price in india launch date, mi 10 pro price in india specification, mi 10 price in india launch date
Xiaomi Mi 10 Price
Xiaomi ने इस फोन को चार कलर वेरिएंट - Pink Peach, Orange Storm, Green Tea और BlueBerry के साथ लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन की कीमत कुछ इस तरह है 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की 2,099  RMB लगभग 22,600 रुपये 6GB RAM + 128GB  स्टोरेज वेरिएंट की 2,299 RMB लगभग 24,750 रुपये 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की 2,499 RMB लगभग 26,900 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की 2,799 RMB लगभग 30,130 रुपये में लॉन्च किया है ।





आपको यह स्मार्टफोन कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।


एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.