coronavirus की vaccine को आने में लगेगा इतना समय

coronavirus की vaccine को आने में लगेगा इतना समय

coronavirus की vaccine को आने में लगेगा इतना समय,कोरोना वैक्सीन को आने में लगेगा इतना समय,vaccine for covid 19,vaccine for covid 19 latest news,vaccine for covid 19 latest news pgi chandigarh,coronavirus in india,corona update,COVID-19
COVID-19
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था की ऐसी की तेसी कर दी है पूरा विश्व इस वायरस का शिकार हो गया है । विकसित देशों की हालत सबसे खराब है । अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश भी कोरोना के सामने गुटने टेक दिए है । कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस अमेरिका में ही है और ये वायरस काफी तेजी से फैलता है । जब तक इसके लक्षण किसी मे दिखाय देता है तब तक वो संक्रमित व्यक्ति कई लोगो को संक्रमित कर चुका होता है ।



coronavirus की vaccine को आने में लगेगा इतना समय, coronavirus vaccine oxford university,Coronavirus vaccine trial starts in UK: Oxford University injects first participant,Pune's Serum Institute to start making coronavirus vaccine that is under trial,Coronavirus: How India will play a major role in a Covid-19 vaccine,serum institute of india made corona virus vaccine in india,oxford university trial corona vaccine
coronavirus vaccine oxford university
आपको बता दे कि अभी तक कोरोना वायरस की ना तो vaccine मिली है ना ही कोई दवाई मिली है । विश्व के कई देश कोरोना वायरस की vaccine बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है । अब खबर मिली है कि Oxford University ने कोरोना की vaccine का मानव पर परीक्षण शुरू कर दिया है । भारत की vaccine बनाने वाली कंपनी serum institute of india ने रविवार को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में राहत पहुंचाने वाली खबर साझा की है । कंपनी के सीईओ ने बताया कि अगर Oxford University द्वारा Covid-19 की vaccine का सफल परीक्षण होता है तो अक्टूबर तक यह vaccine बाजार में आ सकती है । आपको बता दे कि कंपनी vaccine का प्रोडक्शन दो से तीन सप्ताह में शुरू करने जा रही है । Oxford University ने विश्व की 7 कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है जिसमे भारत की सेरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (serum institute of india) भी शामिल है ।



coronavirus ki vaccine kab aayegi,vaccine banne me kitna time lagta hai,corona vaccine ka clinical trial,oxford university trial corona vaccine,serum institute of india tieup oxford university
corona vaccine trial

कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि हमारी टीम 
Oxford University के डॉ हिल के साथ मिलकर करीबी से काम कर रही है । हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन सप्ताह में हम इसका उत्पादन शुरू कर देंगे । पहले छह महीने उत्पादन की क्षमता प्रतिमाह 50 लाख खुराक की रहेगी । इसके बाद हमें उत्पादन बढ़ाकर प्रति माह 1 करोड़ खुराक कर लेने की उम्मीद है । आपको बता दे कि serum institute of india ने पहले भी Oxford University के साथ मिलकर मलेरिया की vaccine पर काम कर चुके है । कंपनी का कहना है कि परीक्षण सफल होता है तो अक्टूबर तक ये vaccine बाजार में आ जायेगी । कंपनी भारत मे भी इस टिके का परीक्षण करने चाहती है जिसके लिए कंपनी ने सरकार से अनुमति भी ले ली है ।


coronavirus की vaccine को आने में लगेगा इतना समय,coronavirus vaccine in india,corona warriors,coronavirus cases in india,covid-19 vaccine,serum institute of india made corona vaccine in pune,oxford university trial corona vaccine in UK
corona warriors

उन्होंने कहा कि vaccine का मैन्यूफैक्चर पुणे स्थित प्लांट में किया जाएगा । कंपनी इस vaccine का पेटेंट नहीं कराएगी और इसे न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर की कंपनियों के लिए उत्पादन व बिक्री करने के लिए उपलब्ध कराएगी । उन्होंने कहा कि जो कोई भी इसका vaccine विकसित करेगा, उसे टीके के मैन्यूफैक्चरिंग के लिए कई साझेदारों की जरूरत पड़ेगी । कंपनी के सीईओ का कहना है कि अभी तो वैक्सीन के प्रयोग के लिए हमने फाइनेंस किया है । आगे चलकर प्रोडक्शन बढ़ाने पर अन्य पार्टनर भी सहयोग करेंगे ।



उम्मीद है आपको यह आर्टिक्ल से कुछ जानकारी मिली होगी |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.