जबरदस्ती आधार कार्ड मांगने पर अब आप कर सकते हो दुकानदार और बैंको पर कार्यवाही

जबरदस्ती आधार कार्ड मांगने पर अब आप कर सकते हो दुकानदार और बैंको पर कार्यवाही 



अगर आप दुकान पर सिम खरीदने या बैंक में खाता खुलवाने जाते थे तो आपको वहा  आधार कार्ड देना अनिवार्य होता था लेकिन, अब आपको ऐसा करने की कोई जरुरत नहि   है | कोई दुकानदार या बैंक वाले आपसे जबरदस्ती आधार कार्ड मांगे तो आप उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर सकते हो | ऐसा इसलिए मुमकिन हुआ है क्योकि आधार तथा अन्य कानूनों में सुधर बिल की मंजूरी मिल गयी ह | जो कोई भी इस बिल का उलांगन या पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ 10 हजार तक का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जा सकता है |


Aadhar card not mandatory for sim card or bank account, जबरदस्ती आधार कार्ड मांगने पर अब आप कर सकते हो दुकानदार और बैंको पर कार्यवाही
aadhar card update
सरकार इस आधार बिल को 17 जून को संसद में पेस कर सकती है | आपको बता दू की संसद का सत्र 17 जून को शुरु हो रहा है | इस सुधार बिल में कहा गया है की कोई भी इस आधार के प्रावधानों का उल्लंगन करता है तो 10 हजार रूपए का जुर्माना और साथ में 3 साल की कैद भी हो सकती है |
aadhar card not mandatory for sim card or bank account
aadhar 
नए बिल में साफ कहा तोर पर कहा गया है की ‘यदि संसद द्वारा किसी कानून की बाध्यता ना हो तो किसी व्यक्ति को अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार नंबर दिखने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता |’ यदि कोई भी आधार डाटा से छेड़छाड़ करता है तो उसे 3 से 10 साल तक की जेल हो सकती है |
Aadhaar Amendment bill gets Cabinet nod, to be introduced in Budget session, aadhar bill pass in parliament
aadhar bill pass in parliament


नए सुधर के मुताबिक बैंक में खाता खुलवाने के दोरान अपनी पहचान को साबित करने के लिए आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह स्वैच्छिक होगा | ऐसे में कोई बैंक आप से जबरदस्ती आधार नंबर नहीं मांग सकती |

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.