कोरोना: अमेरिका के बाद ब्रिटिश एजेंसी ने PM Narendra Modi को बताया दुनिया का दूसरा लोकप्रिय नेता
आपको बता दे कि विश्व की कई अहम कंपनियां सर्वे करके अपने अपने देशो के लोगो का अपनी सरकार के प्रति क्या राय है वो बताते है । अभी हालही में अमेरिका और ब्रिटेन की कंपनियों ने सर्वे किये है ।
![]() |
Narendra Modi And Donald Trump |
अमेरिकी एजेंसी ने कोरोना से निपटनें में PM Narendra Modi को बताया नंबर वन नेता
आपको बता दे कि अभी थोड़े दिन पहले ही अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलीजेंस कंपनी मार्निंग कंसल्ट एजेंसी ने PM Narendra Modi को कोरोना से निपटने के चलते रेटिंग देकर नंबर वन बताया था । अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने दुनिया के सब बड़े नेता के कोरोना के खिलाफ किस तरह कदम उठाए और उनपर लोगों के भरोसे का आकलन करते हुए उस पर रेटिंग दी है । जिसमे भारत सरकार के कोरोना के खिलाफ उठाये कदम को सहारा है । भारत के PM Narendra Modi 68 अप्रूवल प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर थे ।
![]() |
PM Narendra Modi |
ब्रिटिश एजेंसी ने कोरोना पर PM Narendra Modi दुनिया का दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताया
ब्रिटेन की YouGov नाम की इस पोलिंग एजेंसी ने कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने में भारत के PM Narendra Modi को दुनिया का दूसरा सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताया है । आपको बता दे कि पहले पायदान पर वियतनाम के राष्ट्रपति रखा है । ब्रिटेन की YouGov पोलिंग एजेंसी ने अपने आंकड़े जारी किये है उसमें बताया गया है कि भारत के PM Narendra Modi से 92 प्रतिसत भारतीयों ने कोरोना के खिलाफ उठाये गए कड़क कदम को अच्छे से या बहुत अच्छे से सहारा है । जबकि वियतनाम के 93 प्रतिसत लोग मानते है कि उनकी सरकार ने अच्छा किया । इस एजेंसी ने ये सर्वे 20 फरवरी से लेकर 23 अप्रैल के बीच किया था उसी के आधार पर ये रेटिंग जारी की है ।
![]() |
PM Narendra Modi World Leader |
भारत ने कई बड़े देशो को पीछे छोड़ा
आपको बता दे कि यूरोप के कई देशों में दिन प्रतिदिन कोरोना कहर बढ़ता ही जा रहा है । अमेरिका जैसे विश्व का सबसे ताकतवर देश भी इस बीमारी के सामने गुटने टेक दिए है । सर्वे के आंकड़े के मुताबिक फ्रांस, अमेरिका, स्पेन इटली, जापान और ब्रिटेन की सरकारों की रैंकिंग भारत से काफी पीछे हैं । आपको बता दे कि अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस है और अमेरिका में मरने वालों की संख्या भी 50000 से ज्यादा हो गई है । इस सर्वे में 49 प्रतिसत अमेरिकन अपनी सरकार के काम से खुश है । फ्रांस के 38 फीसदी लोग अपनी सरकार के काम को अच्छा बता रहे है । आपको बता दे की WHO ने भी PM Narendra Modi की सूजबूज की तारीफ की है । आज PM Narendra Modi को लोग वर्ल्ड लीडर के रूप मे देख रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.