खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी, इस देश मे शुरू हुआ खेल

खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी, इस देश मे शुरू हुआ खेल

दोस्तो कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को ब्रेक लगा दी है । कोरोना वायरस के कारण बड़े बड़े इवेंट भी कैंसिल हो गए है या फिर कुछ समय के लिए उसे टाल दिया है । भारत मे भी BCCI ने कुछ समय के लिए IPL को स्थगित कर दिया है । जापान ने भी 1 साल के लिए Olympic को टाल दिया है। जहा पूरी दुनिया खेल रद्द कर रही है वही खेलप्रेमियों के लिए तुर्कमेनिस्तान से अच्छी खबर आई है। वह अपने देश में फुटबॉल सीजन फिर से शुरू कर रहा है ।

coronavirus football,ipl 2020 news
football match

आपको बता दे कि तुर्कमेनिस्तान में कोरोना का फिलहाल एक भी केस नही है । तुर्कमेनिस्तान ने मार्च में आठ टीमों की फुटबॉल लीग रोक दिया था ताकि कोरोना का खतरा टाला जा सके और जिसमे वो सफल हुए वो दिखाय दे रहा है । हालांकि विश्व के कई देश तुर्कमेनिस्तान के इस कदम से चिंतित है । उन्हें लग रहा है तुर्कमेनिस्तान कोरोना को गंभीरता से नही ले रहा है । आपको बता दे कि तुर्कमेनिस्तान दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल सीजन की शुरुआत करेगा ।

ipl 2020 updates,olympic update 2020
Football Match


आपको बता दे कि तुर्कमेनिस्तान में कोरोना का फिलहाल एक भी केस नही है । तुर्कमेनिस्तान ने मार्च में आठ टीमों की फुटबॉल लीग रोक दिया था ताकि कोरोना का खतरा टाला जा सके और जिसमे वो सफल हुए इस दिखाय दे रहा है । हालांकि विश्व के कई देश तुर्कमेनिस्तान के इस कदम से चिंतित है । उन्हें लग रहा है तुर्कमेनिस्तान कोरोना को गंभीरता से नही ले रहा है । 

List of events affected by the 2019–20 coronavirus pandemic,coronavirus india,football match,ipl match update,BCCI
football

आपको बता दे कि तुर्कमेनिस्तान दर्शकों की मौजूदगी में फुटबॉल सीजन की शुरुआत करेगा उसका सीधा लाइव टेलीकास्ट होगा । कोरोना का खतरा देखते हुए आयोजको का कहना है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करेंगे । इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16-17 मई से हो रही है टूर्नामेंट में कुल 50 मुकाबले है । आपको बता दे कि कोरोना के चलते टूर्नामेंट में काफी कम स्टाफ को रखा गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.