दोस्तो हमने GK यानि की सामान्य ज्ञान की सीरीज शुरू की है । आप मे से कही लोग सरकारी नोकरी के एग्जाम की तैयारी करते होंगे उसमे भी सामान्य ज्ञान के प्रश्न आते है । हम आपको ऐसे GK के सवाल बताएंगे जो आपकी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा । दोस्तो हमारा मकसद है कि आपको ज्यादा से ज्यादा ज्ञान दे सके ।
GK का ये पार्ट -2 है
![]() |
general knowledge questions |
1) शरीर का कौन सा अंग जन्म से लेकर मृत्यु तक नहीं बढ़ता है ?
उत्तर - आँख का रेटिना
2) क़ुतुब मीनार कहा है ?
उत्तर - दिल्ली में
3) भारत का प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ प्रारंभ किया गया ?
उत्तर - तारापुर (महाराष्ट्र में)
![]() |
GK सवाल |
4) भारत का कौन सा व्यक्ति सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा है ?
उत्तर - डॉ श्रीकांत जिचकर
5) कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन था ?
उत्तर - नवाज शरीफ
6) उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है ?
उत्तर - संसद के द्वारा
7) भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?
उत्तर - मोर
8) शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 5 सितम्बर को
![]() |
सामान्य ज्ञान |
9) कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ?
उत्तर - कार्स्टविडो
10) ईंट को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
उत्तर - Brick
उम्मीद है आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया होगा |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.